सारंगढ़।छत्तीसगढ़( chhattiagarh) के नवगठित जिला सारंगढ़ भिलाइगढ़ में एक विशेष समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान में पाकिस्तानी झंडा (pakistan ) लगाया। जानकारी मिलते ही सारंगढ़-भिलाइगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार( arrest) कर लिया है। यह घटना सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरिया की है।
Read more : CG Crime News :राजधानी में मैगी पाइंट के मालिक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा ग्राम सरिया में अपने घर के ऊपर पाकिस्तानी झंडा( pakistani flag) लगाया है। इस बात की जाकारी मिलते ही सारंगढ़-भिलाइगढ़ जिला पुलिस( police) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
घटना को लेकर तनाव को बढ़ने से पहले ही पुलिस ( police)ने ये कार्यवाही( action) कर दी
सरिया इलाके में इस घटना को लेकर तनाव को बढ़ने से पहले ही पुलिस ने ये कार्यवाही कर दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी तत्काल पुलिस ने आरोपी के घर की छत पर झंडा उतार कर आरोपी को भी गिरिफ्तार कर लिया था।इससे पहले कुछ लोग सरिया थाने में एफ आई आर की मांग को लेकर अंचल वासी पहुंचे थे।थाने में देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ भी पहुँच गई थी।