पाकिस्तान( pakistan) के खिलाफ मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया( team india) सिडनी में है। उसे वहां नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-12 मैच में खेलना है। यह मैच 27 अक्तूबर को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया( team india) सिडनी में टूर्नामेंट के आयोजकों से नाराज हैं।
Read more : Indian Railway : अब घूमने के साथ-साथ इलाज भी करवा पाएंगे यात्री!, ऐसे उठाए पैकेज का लाभ
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम इंडिया सिडनी( sydney) में अभ्यास के बाद दिए जाने वाले खाने से खुश नहीं थी। भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास सत्र के बाद गर्म भोजन नहीं दिया गया। खाने के मेन्यू में सैंडविच भी शामिल था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ”टीम इंडिया ( team india) जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला
मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान( pakistan) को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप( world cup) में मिली हार का बदला भी ले लिया था। भारत के ग्रुप-2 में एक मैच में दो अंक हैं। उसका नेट रनरेट +0.050 है। वह ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर है। बांग्लादेश ( bangladesh)एक मैच में दो अंक के साथ शीर्ष पर है।