भारतीय रेलवे इन दिनों हर दिन कोई नया प्रयोग करती हुए नजर आ रही है। इसी कारण रेलवे के लिए आगामी नवंबर ( November)माह बहुत ही खास होने जा रहा है। इस माह में देश की एक नई गाड़ी शुरू करने जा रहा है, हालांकि नवंबर ( November)में किस दिन यह शुरू होगी यह अभी साफ नहीं है।
वंदे भारत की तर्ज पर फ्रेट ईएमयू आईसीएफ चेन्नई( chennai) में इसकी तैयार की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार नवंबर के अंत तक पहली फ्रेट ईएमयू तैयार कर ट्रैक पर उतार दी जाएगी। हालांकि यह फ्रेट ईएमयू वंदे भारत ट्रेन से थोड़ा अलग होगी। इसमें कोई खिड़की नहीं होगी। यह पूरी तरफ से पैक होगी। इसके सभी डिब्बे भी अलग अलग होंगे।
बेंगलुरु और मैसूर को कनेक्ट ( connect)करेगी
रेलवे दूसरी तरफ पांचवी वंदे भारत ट्रेन को भी नवंबर में शुरू करने पर विचार कर रहा है। यह ट्रेन जो बेंगलुरु( Bengaluru) और मैसूर को कनेक्ट करेगी। रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी। दक्षिण भारत में यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। मौजूदा समय में चारों वंदे भारत ट्रेन उत्तर और पश्चिम भारत में चल रही हैं।