ग्रैंड न्यूज़ डेस्क । BREAKING NEWS : राजस्थान के अगले डीजीपी के नाम पर गहलोत सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार पर संकट के दौरान डीजी इंटेलिजेंस रहे उमेश मिश्रा प्रदेश के 35वें डीजीपी होंगे। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे आदेश भी जारी कर दिए। मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
उमेश मिश्रा निवर्तमान डीपीजी एमएल लाठर का स्थान लेंगे। एमएल लाठर 1 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 1 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में जन्मे उमेश मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। मिश्रा वर्तमान कांग्रेस सरकार के संकटमोचक रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली पसंद भी है। मिश्रा की अधिकारियों में भी अच्छी पकड़ रही है। उमेश मिश्रा जिला कुशीनगर यूपी के रहने वाले हैं। उमेश मिश्रा राजस्थान के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला एसपी रहे हैं। उमेश मिश्रा का गिनती तेज तर्रार और निडर आईपीएस के तौर पर गिनी जाती है। उमेश मिश्रा ने डीपी इंटेलिजेंस रहते हुए सेना में पाक के लिए जासूसी करने वाले सैन्यकर्मियों को भंड़ाफोड़ किया था।