रायपुर। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ ( CG) राज्य राष्ट्रीय स्तर पर आज एक और गौरवपूर्ण सम्मान से नवाजा गया है।
Read more : CG Murder Exposed : अवैध संबंधों के चलते कांग्रेस नेता के भतीजे की हुई हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़( CG) राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच सिल्वर( skoch national award) अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य ( aim)
युवाओं को बेहतर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त हो, इसके लिए कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा युवाओं को उनकी रुचि अनुसार गुणवतायुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाकर युवा लगातार सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नौकरी पाने के साथ ही स्वरोजगार को अपना रहे हैं।
अब तक 4 लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत योजना के तहत अब तक 4 लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से 2 लाख 55 हजार 678 युवाओं को नियोजित किया गया है, वर्तमान में 2726 युवा प्रशिक्षणरत हैं।