रायपुर। कांग्रेस नेता के भतीजे वहिजुद्दीन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार( arrest) कर लिया है। मृतक युवक की हत्या मुख्य आरोपी की बेटी के साथ नाजायज संबंध( external) की वजह से की गई थी।
मुख्य आरोपी करीम खान ने फिरोज और विश्वनाथ के साथ मिलकर WRS कॉलोनी स्थित रेलवे( railway) पटरी के पास वहिजुद्दीन को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों ने ही वहीं पर उसके शव को दफना दिया था। फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी मीडिया( media) को दी।
उरला में वाहेजुद्दीन 21 वर्ष गाजी नगर बीरगांव निवासी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई
बता दे 2 अक्टूबर को मो. अनवर अहमद ने थाना उरला में वाहेजुद्दीन 21 वर्ष गाजी नगर बीरगांव निवासी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सूचना के मुताबिक 25 सितंबर की रात 8 बजे सेवाजुद्दीन गायब था। साथ ही मोबाईल बंद था। इस शिकायत( complain) के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को जांच करने के निर्देश दिए।
लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात
पुलिस ने विश्वनाथ एवं करीम खान को हिरासत में लिया। उनसे भी पूछताछ की गई। पूछताछ पर पता चला कि करीम खान की लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात थे। करीम खान( kabir khan) के द्वारा कई बार मृतक को अपनी लकड़ी से दूर रहने की हिदायत दी, पर मृतक नहीं माना। इसी नाराजगी में करीम खान के फिरोज खान एवं विश्वनाथ की मदद से हत्या की वारदात की।फिरोज खान एवं विश्वनाथ के निशानदेही पर रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रेक के किनारे शव को तहसीलदार के सम्मुख निकाल लिया गया।