इंदौर। MP NEWS: निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। जहां एक तरफ स्वच्छता के मामले में इंदौर शहर पहले नंबर पर है। वहीं डिजिटल होने के साथ-साथ और भी कई कामों में इतिहास रचा जा रहा है. हाल ही में एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है,कि
सर्विलांस कैमरों के मामले में इंदौर शहर अब दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. दरअसल, एक लिस्ट सामने आई है जिसे सिंगापुर की एक प्राइवेट कंपनी ने जारी किया है। उस सूची में बताया गया है कि इंदौर में प्रति 1000 व्यक्तियों पर कैमरों का घनत्व 62.52 है।
इसलिए INDORE को दूसरा नंबर मिला है। इसके अलावा हैदराबाद (41.52) तीसरे, नई दिल्ली (26.70) चौथे और चेन्नई (24.53) पांचवें स्थान पर रहा। बता दें, इंदौर सभी देशों से आगे निकल रहा है. इंदौर हर चीज में अपना नाम बना रहा है।अभी कुछ समय पहले उन्होंने सफाई में छक्का लगाया था,
जिसके बाद एक बार फिर INDORE सर्विलांस कैमरों के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। ऐसे में इंदौर के लिए यह गर्व की बात है। सूची जारी करने वाली सिंगापुर की कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कैमरा घनत्व के मामले में इंदौर दूसरे स्थान पर है।
वहीं जोन-4 के एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे का भी कहना है कि पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रही है. ऐसे में एक अभियान चलाया गया जिसमें सार्वजनिक कैमरों को मुख्यालय के सर्वर से जोड़ने का काम किया गया.
पूरी सूची देखें
बीजिंग – 372.80
इंदौर – 62.52
हैदराबाद – 41.80
दिल्ली- 26.70
चेन्नई – 24.53
लंदन-13.35
बैंकॉक-7.15
इस्तांबुल-6.97
न्यूयॉर्क-6.87
बर्लिन-6.24
पेरिस-4.04
टोरंटो – 3.05
टोक्यो-1.06 आदि हैं।