CG NEWS : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित करने के विरोध में अभ्यर्थी 3 नवंबर को राजधानी में जुटेंगे। फिलहाल अभ्यर्थियों की ओर से संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ज्यादा संख्या में जुटें, इसलिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर गया दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्ती के लिए 2018 में प्रक्रिया शुरू की गई थी। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई.चार साल से यह प्रक्रिया रुकी हुई हैं।यह प्रक्रिया शुरू हुई ,फिर स्थगित ये शिलशिला चलता आ रहा है।
हालांकि बाद में पदों की संख्या में वृद्धि की गई। पिछले चार साल से यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक भर्ती नहीं हो पाई। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी होना स्वाभाविक है।
सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर है कि लिखित परीक्षा की तारीख तय करने के बाद अचानक परीक्षा ही स्थगित कर दी गई। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 3 नवंबर को अभ्यर्थी राजधानी में विरोध प्रदर्शन के लिए जुटने की तैयारी में हैं।