CG NEWS : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ राजनांदगांव जिले की चिचोला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत चिचोला थाने की पुलिस ने 18 लाख रूपये से अधिक का तम्बाकू युक्त गुटखा जप्त किया है।
रविवार को मुखबीर की सूचना पर चिचोला थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपनी टीम के साथ घेरा बंदी कार्रवाई करते हुए नागपुर की ओर से आ रही एक आयशर वाहन को रोककर चेक किया गया जिसमें बिना कागजात के अवैध रूप से 18 लाख 58 हजार रूपये कीमत का तम्बाकु एवं पान मसाला मिला। जिसके संबंध में महाराष्ट्र के साकोली निवासी वाहन चालक विक्रांत तिरपुड़े से पुछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसे नागपुर में एक अन्य वाहन द्वारा माल लाकर दिया गया था। वाहन चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पुलिस ने तंबाकू युक्त गुटका पान मसाला जब्त कर लिया और उसके मालिक की तलाश में जुट गई। इस संबंध में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि
बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ आ रहे तंबाकू युक्त गुटका पाउच कहां छोड़ा जाना था और इतने बड़े पैमाने पर माल आखिर किसने मंगवाया था.
पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं लगातार महाराष्ट्र की ओर से ब्राउन शुगर सहित नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस सतत कार्रवाई भी कर रही है। महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार को बढ़ाने का काम कुछ तस्करों के द्वारा किया जा रहा जिसके आकाओं तक पहुंचना पुलिस के लिए भी चुनौती है। बहरहाल इस पकड़े गए तम्बाकू युक्त गुटखा पान मसाला को जब्त कर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।