चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरूआत हो गई थी. दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को खरना था. आज यानी 30 अक्टूबर को शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
आज के दिन सूर्यास्त की शुरुआत 05 बजकर 34 मिनट पर होगी. इस समय व्रती महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य दे सकती हैं. छठ महापर्व के चौथे और आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प पूरा होगा.