रायपुर न्यूज़। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर हाथों में तिंरंगा लेकर 211 बटालियन द्वारा नवा रायपुर स्थित मुख्यालय से बाइक रैली निकाली गई। मुख्यालय से निकली बाइक रैली जंगल संफारी के पास होते हुए खंडवा समेत अन्य गावों में पहुंची।
इस दौरान बच्चों और युवाओं को खाद्य सामग्री बांटकर एकता का संदेश दिया गया। कमांडेट संजीव रंजन ने सभा के जरिए एकता का संदेश देते हुए कहा की देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी से पहले भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आजादी के बाद भी देश की एकता को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी रियासतों को एक करने में उन्होंने कई ठोस कदम उठाए। जिसके बाद देश को एक किया जा सका। हम सबको एकता के सूत्र में बंधकर रहना चाहिए।