CG NEWS : बालोद जिले के डौंडी विकास खण्ड स्थित ग्राम ठेमाबुजुर्ग में देव मेले का आयोजन हुआ…इस मौके पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम में शामिल हुई. मंत्री ने ठेमाबुजुर्ग स्थित आदिवासियों की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की. बता दे कि सालों से यहां प्रतिवर्ष विशाल देव मेले का आयोजन होता आ रहा है.
मान्यता के अनुसार देव मेले में आस-पास 17 गावों के ग्रामीण देवीदेवताओं के साथ पहुँच विशेष पूजा अर्चना के बाद मड़ई मेले में शामिल होते है…जहां आसपास ही नही बल्कि दूरदराज से लोग मेले में शामिल हो आंनद लेने पहुँचते है.
माता के मंदिर में माथा टेक मंत्री ने मेले में घूमकर चूड़ी, सब्जी और बच्चों के लिए खिलौने आदि खरीदे.मंत्री भेड़िया ने कहा हमारे पूर्वज भी या हर वर्ष पहुंचते थे.जबसे मैं राजनीति में आई हूं तब से मैं भी कोशिश करती हूं कि हर देव मेले पहुँचकर माता से आशीर्वाद लू।