न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। विस्फोटक ऑलराउंडर ( allrounder)हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
Read more : SPORTS NEWS : टी-20 वर्ल्ड कप की अनोखी शुरुआत, नामीबिया ने श्रीलंका को दी मात, खूब उलटफेर होने की उम्मीद
बीसीसीआई( BCCI) ने न्यूजीलैंड दौरे के अलावा बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है।टीम इंडिया( team india) महीने में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगी।टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को जगह नहीं मिल पाई है।
युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया
न्यूजीलैंड दौरे के लिए जो टी 20 टीम चुनी गई ,उसमें की युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।इनमें ईशान किशन, शुभमन गिल और उमरान मलिक को मौका दिया गया है। वनडे टीम में भी स्टार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज अगले साल वनडे विश्व कप के लिहाज से अहम रहने वाली है । रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के तहत कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ करते हुए नजर आएंगे।