इंस्टाग्राम( instagram) के कई यूजर्स अकाउंट सस्पेंशन की शिकायत कर रहे हैं।कुछ यूजर्स इंस्टा ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। अकाउंट सस्पेंड ( account)होने की वजह से कई लोग परेशान हैं ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।हाल ही में दो घंटे तक के लिए WhatsApp भी डाउन रहा था।
Read more : Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे! कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुला ‘कमाई का दरवाजा’
Instagram के इस इश्यू पर कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि कंपनी इसे ठीक कर रही है। इस बार भी ये नहीं बताया गया है कि प्रॉब्लम कहां है और क्यों यूजर्स के अकाउंट( account) खुद से सस्पेंड किए जा रहे हैं।
कंपनी के सर्वर पर साइबर अटैक हो जाता
यूजर्स के इंस्टा प्रोफाइल सस्पेंड किए जा रहे हैं उन्हें कोई वजन भी नहीं बताई गई है।ये कंपनी की तरफ से हो रहा है या इंस्टा हैक हो गया है ये साफ नहीं है।आम तौर पर ऐसी समस्या तब होती है जब किसी कंपनी के सर्वर पर साइबर अटैक हो जाता है।