रायपुर न्यूज़। सोमवार को भगवान राज राजेश्वर सास्त्रार्जुन की जयती मनाई गई. इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चन कर मशाल जलाया. राजधानी के गुढ़ियारी स्थित रायपुर कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इस कार्यकम में सभी एकता की शपत भी ली. पूजा के बाद तीन दिनों तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता का आगाज .
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय वंश के प्रणेता राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर में वार्षिक क्रीडा उत्सव का आयोजन किया गया है। भगवान सहस्त्रबाहु का साम्राज्य पूरे भारत वर्ष में एवं विदेशों में रहा समरत पिछड़ी जाति के अराध्यदेव कार्त्तवीर्यार्जुन ने अपनी आराधना से भगवान दत्तात्रेय को प्रसन्न किया था। भगवान दत्तात्रेय ने युद्ध के समय सहस्त्रार्जुन को हजार हाथों का बल प्राप्त करने का वरदान दिया था।
इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताएँ कक्षावार आयोजित की जायेगी। जैसे गोला फेंक, तथा फेंक, व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली, पुष्पसज्जा, सुलेख, सलाद, फेसीड्स, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय आने पर पुरस्कृत किया जायेगा।