सक्ती। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर ( november)को सक्ती जिला में राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार यादव होंगे। एक दिवसीय राज्योत्सव मेले में इस बार छत्तीसगढ़ की कला-सांस्कृतिक पर आधारित खुबसुरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी।
Read more : SAKTI NEWS : कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्था
राज्योत्सव की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सभी विभागों के आकर्षक पण्डाल भी सजाये गये है जिनमें इस बार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था की झलक दिखाई देगी। आज सोमवार 31 अक्टूबर को सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती एसडीएम( SDM) के साथ राज्योत्सव की तैयारी का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल पर सभी स्टाल, साउण्ड सिस्टम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव का आयोजन मेले के स्वरूप में होगा, इसके लिए मेले स्थल पर की विशेष साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली रोशनी( electricity) की व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा गया है।
नृत्य व स्थानीय कार्यक्रम व रात 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम
वही 1 नवंबर के कार्यक्रम के बारे में कलेक्टर मेडम ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक क्रिकेट मैच, 3.30 बजे रंगोली कार्यक्रम, 4.30 बजे पेंटिंग कार्यक्रम, 5.30 बजे मुख्य अतिथि का आगमन व स्वागत, 5.45 बजे स्टाल निरीक्षण, 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6.30 बजे से युवा मितान कार्यक्रम, 7.30 बजे आदिवासी नृत्य, 8 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन, 8.30 बजे पंथी नृत्य व स्थानीय कार्यक्रम व रात 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम तय है।