CG NEWS : बेमेतरा। धान खरीदी के पहले दिन संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया धान खरीदी केंद्र का किया दौरा। किसान का धान तौल कर किया खरीदी की शुरुवात, अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश किसानों को ना हो किसी प्रकार की अव्यवस्था ,धान खरीदी केंद्र नवागढ़ में धान बेचने वाले पहले किसान को माला पहनाकर किया सम्मान। जिले में 102 समिति के 123 धान खरीदी केंद्रों में होगा 70 हजार मेट्रिक टन धान की खरीदी ।
प्रदेश के संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने धान खरीदी केंद्र के पहले दिन ही धान खरीदी केंद्र नवागढ़ का निरीक्षण किया , जहाँ किसान के धान तौलकर खरीदी की शुरुआत किया। साथ ही धान खरीदी करने वाले पहले किसानों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया । वहीं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि किसानों को धान बेचने और खरीदी केंद्र आने में किसी प्रकार की भी असुविधा ना हो ।
आपको बता दें प्रदेश भर में आज से धान खरीदी की शुरुआत की गई जिसमे बेमेतरा में इस बार 102 सेवा सहकारी समिति के 123 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 70 हजार मेट्रिक टन धान की खरीदी किये जाने का लक्ष्य है । जिसमें जिले के 154000 से ज्यादा किसानों के 174000 हेक्टेयर से ज्यादा रकबा में धान को लेकर पंजीकृत कराया है ।