CG NEWS : धान खरीदी उपार्जन केंद्र का प्रारंभ आज प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, वर्तमान विधायक व राजिम विधानसभा क्षेत्र के परिवार के सदस्य अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में उपमंडी प्रांगण फिंगेश्वर में सम्पन्न हुआ, उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता व अन्नपूर्णा माता की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर विधिवत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक का स्वागत बाजे गाजे, आतिशबाजी व पारम्परिक राउत नाचा के साथ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य मंच के पहुंचते तक जगह जगह अतिथियों का गजमाला व पुष्पाहार से स्वागत भी किया गया।
वीवो:- धान उपार्जन खरीदी केंद्र में पहुंचे मुख्यातिथि विधायक अमितेश शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, यह किसानों की धान का सबसे बड़ा त्यौहार है, किसानों की फसलों को देखते हुवे हमारी सरकार ने इस वर्ष 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के दिन से ही धान खरीदी करने का निर्णय लिया है, इस निर्णय से किसानों के चेहरे में खुशी दिखाई दे रही है, व उत्साहित दिखाई दे रहे है, साथ ही बार बार सरकार का 25 सौ रुपये में धान खरीदी करने को लेकर धन्यवाद दे रहे है।
विधायक अमितेश शुक्ल ने धान बेचने आये किसानों का पुष्पाहार और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजिम मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष मनोज यदु, एसडीएम पूजा बंशल, मंडी सचिव आर.एल. साहू सहित सैकड़ों किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।