CG NEWS : महासमुन्द। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य को जन जन तक पहुंचाने और पारंपरिक नृत्य को संजोने की मनसा से स्थानी हाईस्कूल मैदान में हमर चिन्हारी सुआ राउत नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने गौरा गौरी की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में महासमुंद जिले के गांव-गांव से सुआ नर्तक और राउत नाचा की टीम पहुंची थी, जिसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम में सुआ नृत्य के साथ राउत नाचा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौहार, लोक नृत्य, लोक गायन को संजोने के लिहाज से राज्य सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, साथ ही छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले तीज त्योहारों के दिन कार्यक्रम आयोजन के साथ-साथ सरकारी छुट्टियां भी घोषित की गई है। स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित सुआ राउत नाचा प्रतियोगिता में पूरे जिले के कलाकार शामिल हुए थे। 2 दिन चले इस महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गया।