गुजरात के मोरबी( morbi) में हुए पुल हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लिया।

Read more : CG NEWS : पटवारी के खिलाफ जन चौपाल कार्यक्रम में मिली थी नामांतरण और नक्शा में हेरा फेरी की शिकायत, कलेक्टर ने किया निलंबित 

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। पीएम ने कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी। पीएम मोदी( PM modi) ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए।