थाना छुरा पुलिस एवं स्पेशल टीम की त्वरित कार्यवाही । दिनांक 17.10.2022 को l दुबराज नेताम चुरकीदादर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता गोविन्द राम नेताम दिनांक 03.10.2022 को घर से कही चला गया है कि रिपोर्ट पर गुमशुदा का पता तलाश दौरान मुखबीर सुचना के आधार पर ग्राम चुरकीदादर कयो कछार जंगल में किसी व्यक्ति को मार कर दफनाया गया है सूचना तस्दीकी दौरान पुलिस स्टाफ डॉक्टर की टीम एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिती में शव उत्खनन कराया गया जो शव सडा गला होने से दिनांक 23.10.2022 को गुम शुदा गोविन्द नेताम के परिजनों द्वारा गुम इंसान गोविन्द नेताम का ही शव होना ही पहचान किये कि मर्ग कार्यवाही में लिया गया था जो दौरान जांच पश्चात थाना छुरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक l चंद्रेश सिंह ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस l पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण एवं स्पेशल टीम प्रभारी अधिकारी तथा थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया जो जांच दौरान थाना छुरा में गवाहों से पूछताछ करने पश्चात व मुखबीर के सूचना अनुसार संदेही बृतलाल नेताम जो घटना करने पश्चात ग्राम चुरकीदादर से काम करने के बहाने गांव से फरार था जिसे घेरा बंदी कर पकड़े जाने से पूछताछ दौरान गुमशुदा मृतक गोविन्द राम नेताम पिता पीलू राम नेताम उम्र 67 वर्ष साकिन चुरकीदादर थाना छुरा को जादू टोना कर दिमागी संतुलन खराब एवं बिमार करने की बात को लेकर दिनांक 03.10:2022 को कयो कछार जंगल में लकड़ी के डण्डा से उसके सिर में वार करने से मौके पर ही गोविन्द राम नेताम जमीन पर गिर गया जिससे लोहे की छुरी से गले को रेत कर हत्या कर पास के नाला डबरी के पानी में डाल कर पत्थर से दबा दिया था। गोविन्द राम नेताम के शव को डबरी के पानी से अकेले निकाल कर फारेस्ट विभाग के खोदे गये गढ्ढे को और गहरा खोद कर गोविन्द नेताम के लाश को दफना दिया था । की प्रकरण के आरोपी बृजलाल नेताम पिता जलसिंग नेताम उम्र 24 वर्ष साकिन चुरकीदादर थाना छुरा जिला गरियाबंद को दिनांक 01.11.2022 को 12.15 बजें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई है।
। उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा व थाना प्रभारी छुरा भुषण चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू धनुष निषाद, आरक्षक शिव दयाल नागेश, नरेन्द्र साहू, मोहित चुरेन्द्र महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव व स्पेशल टीम प्र०आर० अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामणी देवता, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, रविन्द्र कुमार सिन्हा, हरिश साहू की सराहनीय भूमिका रही। -:
-:: गिरफ्तार आरोपी 01. बृजलाल नेताम पिता जलसिंग नेताम उम्र 24 वर्ष साकिन चुरकीदादर थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग०