रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। राज्य गीत ,अरपा पैरी के धार से राज्योत्सव 2022 का शुभारंभ, मंच पर अतिथिगण मौजूद रहे। आध्यात्मिक रंग लिए यह नृत्य अद्वैत शिव की आराधना से सम्बंधित है।
इस नृत्य के माध्यम से सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट कर उनकी आराधना की जाती है। हाथ मे आलम धागा बाँध कर नृत्य के मध्यम से ईश्वर से सुखद जीवन कामना की जाती है।
– अचीवमेंट इन हंटिंग, हाइटाइट स्ट्रेंथ, इंट्यूशंस ऑफ एनिमल्स एंड लाइफस्टाइल। मंगोलिया के नर्तक दल ने इन विषयों पर केंद्रित प्रस्तुतियों से बांधा समा। अभी की जो प्रस्तुति हो रही है वो, स्पेशल टाइप ऑफ डांस फॉर्म जिसे वेस्टर्न मंगोलिया में किया जाता है, इसमें कुकिंग , हंटिंग को दिखाया जा रहा है।