सूरजपुर। 1 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना का उत्सव जहां मनाया जा रहा है। वही दूसरी ओर भाजपा की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का एक पोस्ट( post) इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें आदिवासी समाज के द्वारा राज्यउत्सव और आदिवासी नृत्य का बहिष्कार करने की बात लिखी हुई है।
बता दें कि रेणुका सिहं खुद जनजाति विभाग में केंद्रीय राज्य मंत्री है और उनका यह पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है ,सूरजपुर राज्यउत्सव पर पहुँचे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पति सिंह ने इस पोस्ट पर बयान देते हुए कहा कि रेणुका सिंह को अध्ययन करने की जरूरत है,,
80% आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन आरक्षण को 50% से कम रखा जाएगा
भाजपा के शासनकाल में 6 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें उन्होंने 80% आरक्षण देने की बात कही थी जिसके बाद उस कमेटी ने नहीं ही विचार किया आरक्षण को 50% से कम रखा जाएगा।केंद्रीय मंत्री को जानकारी नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार ने जो आरक्षण लेकर आया था सारे आरक्षण को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है केवल 1 वर्ग का आरक्षण निरस्त नहीं किया गया है। मेरे हिसाब से उनके पास पीए हैंउनके साथ मिलकर वो थोड़ा अध्ययन कर ले तो ज्यादा बेहतर होगा ।