गरियाबंद।जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा निवासी 22 वर्षीय युवक छबिराम ध्रुव पिता रामप्यारी ध्रुव का शव मरोदा जलाशय में तैरता हुआ बुधवार के दोपहर को देखा गया।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरोदा निवासी छबिराम सोमवार को ग्राम मरोदा में ही किसी मृत ब्यक्ति के कार्यक्रम में शामिल हुए ,और कार्यक्रम के समाप्त होने पर अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नही पहुचा ,जिससे उसके परिजन उसकी तलाश करते रहे ।वही उसका शव बुधवार के सुबह मरोदा जलाशय में तैरता हुआ ग्रामीणो के द्वारा देखा गया ,और इसकी जानकारी ग्राम मुखिया और कोटवार के माध्यम से सीटी कोतवाली में दिए
गरियाबंद-मरौदा जलाशय में तैरता हुआ मिला युवक का शव, 2 दिन पहले हुआ था लापता, जाँच में जुटी पुलिस
