गरियाबंद- प्रार्थी द्रोणाचार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज करया गया कि थाना मैनपुर क्षेत्र के ग्राम कोसमी द में रविशंकर उर्फ
बिल्ला के घर के सामने उसके ससूर सरजु व साला चित्रकुमार चक्रधारी व पड़ोसी टेकराम गाड़ा के द्वारा रविशंकर उर्फ बिल्ला के साथ मामुली झगड़ा विवाद पर लाठी,डण्डा व लोहे के राड से मार कर हत्या कर फरार हो गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मैनपुर में आरोपीयों के विरूद्ध अपराध
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा.निर्देश में अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी मैनपुर हमराह स्टाफ के आरोपीयों के पतासाजी पर रवाना हुआ था पतासाजी दौरान संदेही 01) सरजु चक्रधारी पिता ठेलसिंह चक्रधारी उम्र 52 साल 02) चित्रकुमार चक्रधारी पिता सरजु चक्रधारी उम्र 25 साल 03) टेकराम गाड़ा पिता सुनाराम गाड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोसमी को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किये तीनो संदेहियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किये । अपराध में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा व लोहे का राड को आरोपीयों के निशानदेही पर जप्त किया गया । प्रकरण केआरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ताराचंद रजक, सउनि यदुराज ठाकुर
साहु, रंजित साहु,हरिशचंद ध्रुव, महेन्द्र कुमार साहु एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी, कोमल
सोनकर, जय किशन यादव, राकेश टण्डन, जितेन्द्र परीहार पेखन ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
01) सरजु चक्रधारी पिता ठेलसिंह चक्रधारी उम्र 52 साल
02) चित्रकुमार चक्रधारी पिता सरजु चक्रधारी उम्र 25 साल
03) टेकराम गाड़ा पिता सुनाराम गाड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोसमी