प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ प्रोजेक्ट के तहत कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन किया। PM ने झुग्गीवासी लाभार्थियों को फ्लैट ( flat)की चाबी भी सौंपी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
REad more : Grah Pravesham: PM Modi ने धनतेरस पर गरीबों को दिया नए आवास का तोहफा, 4.51 लाख परिवारों का कराया गृह प्रवेश
376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में योजना के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सभी को आवास मुहैया करा रहा है। कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में परियोजना शुरू की गई है। यहां पहले चरण में 3024 फ्लैट्स बनाए गए हैं।
जीवन की एक नई शुरुआत
PM ने कहा कि झुग्गी में रहने वाले हजारों लोगों के लिए आज बड़ा दिन है। ये उनके जीवन की एक नई शुरुआत है। जैसे ही मैंने पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के ये प्रयास दिल्ली को एक आदर्श शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।