घरों में मेन गेट( gate) से लेकर अलमारी तक को सुरक्षित रखने के लिए ताला-चाबी का इस्तेमाल आम बात है. उन चाबियों को रखने के लिए सभी घरों में एक सुरक्षित स्थान होता है, जहां से उन्हें आसानी से ढूंढा जा सके।
Read more : Diwali Vastu 2022: दिवाली पर इन चीजों का दिखाई देना, देवी लक्ष्मी दें रही है आपको यह संकेत, जाने शुभ अशुभ फल
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक अगर आप वास्तु के नियम के तहत चाबियों को रखते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और वे पुण्य फल प्रदान करती हैं।
पूजा स्थान में चाबियां रखना होता है अशुभ
घर में बने मंदिर में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. ऐसे में अगर आप वहां पर विभिन्न जगह यूज हुई चाबियों को रखते हैं तो इससे अशुभ वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं, जिसका खामियाजा बाद में जातक को भुगतना पड़ता है.
चाबी रखते हुए दें दिशा( disha ) का ध्यान
चहे घर का मेन गेट हो या अलमारी या फिर बाइक-कार हों. सभी की चाबियां (Vastu Tips For Keys) धातु की बनी होती हैं. इन चाबियों को रखने की खास दिशा तय है।गलत दिशा में चाबियों को रखने से व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।