नई दिल्ली। BIG BREAKING : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former PM Imran Khan) पर हमले की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इमरान की एक रैली के दौरान उन पर हमला (Imran Khan Rally Firing) किया गया है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 4 लोग जख्मी हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के अनुसार इमरान खान और उनके मैनेजर सहित कई लोगों को गोली लगी है।
बता दें कि पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच इमरान खान सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के पैर में गोली लगी है। इस हमले में इमरान सरकार के एक मंत्री और उनके सहयोगी भी घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इमरान खान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि, इमरान खान की पीटीआई पार्टी का कहना है कि वजीराबाद में गोलीबारी में पूर्व प्रधानमंत्री घायल हो गए हैं। इसके साथ ही हमले में सिंध प्रांत के पूर्व गवर्नर भी घायल हुए हैं।