CG NEWS :बेमेतरा। जिले में राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से हो गई है लेकिन सोसायटीओं में अभी भी धान की तोल मैनुअल कांटे से की जा रही है, इसी बात से नाराज किसान नेता योगेश तिवारी ने किसानों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर धान खरीदी के दौरान किसानों के धान की तौल इलेक्ट्रॉनिक कांटे से करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से ही तोल करने की मांग की थी लेकिन उसके बाद भी नहीं की गई. इस वर्ष फिर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि अगर कहीं इलेक्ट्रॉनिक कांटे की कमी हो तो कुछ जगह वह स्वयं देने को तैयार हैं।