CG NEWAS : सक्ती। देव उठनी एकादशी का पर्व 4 नवंबर को सक्ती सहित अंचल में भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। शहर में सभी मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन के साथ अनेक अनुष्ठान होंगे। वहीं चार माह से रुके हुए मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
तुलसी विवाह के अवसर पर वैवाहिक कार्यक्रम भी होंगे। देव उठने की खुशी में फिर एक बार फिर जमकर आतिशबाजी होगी। घर-घर में गन्नों का मंडप सजाया जाएगा, जिसके लिए बाजार में अनेक स्थानों पर गन्ने बिक रहे हैं। इसी के साथ बाजार में ग्राहकी भी बढ़ रही है। सक्ती में सुबह से ही ट्रकों, पिकप और लोडिंग आटो में गन्ने की खेप आ चुकी है। दीपावली बाजार की तरह ही शहर में जगह-जगह गन्नों की दुकान लगाई जा रही हैं। देव उठनी एकादशी के पर्व के अवसर घर-घर गन्नो के मंडप बनाकर उसमें शालिग्राम और तुलसी की विवाह किया जाता है। देव को उठाने के लिए पूजन भजन आरती की जाती है। इस मौके पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजन के साथ ही आतिशबाजी करेंगे। इस दौरान सक्ती के चंदन देवांगन वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष राय गन्ना की जमकर खरीदारी की।