भारत-चीन सीमा के पास बसा यह तवांग (Tawang) पहाड़ी कस्बा अरुणाचल प्रदेश में है. यहां पर देश का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप यानी बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री मौजूद है, जिसके दर्शनों के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटकों का वहां आना-जाना लगा रहता है। यह पहाड़ी कस्बा भूटान के पूर्व और असम( assam) के उत्तरी हिस्से में मौजूद है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,048 मीटर है।
Read more : Best Mileage Bikes In India : ये है गजब की बाइक्स ! देती है 100KM से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत में भी कम
स्कीइंग जैसे विंटर स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए उत्तराखंड का ओली (Auli) हिल स्टेशन बढ़िया पसंद बन सकता है। दिल्ली से ओली की दूरी केवल 370 किलोमीटर है, जिसे आप रातभर में कवर कर सकते हैं. ओली समुद्र तल से करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर है।
साल के 12 महीने पर्यटकों की मेन लिस्ट में शामिल
लद्दाख (Ladakh) एक ऐसी जगह है, जो साल के 12 महीने पर्यटकों की मेन लिस्ट में शामिल रहता है. वहां पर ऊंचे ऊंचे बर्फ से लदे पहाड़, सांप की तरह आड़ी-तिरछी बहती नदियां, सदियों पुराने मोनेस्ट्रीज और जगह-जगह बनी झीलें पर्यटकों (Winter Tourism Destinations) को बार-बार अपनी ओर खींचती हैं।अब अटल सुरंग बनने के बाद वहां पर साल के 12 महीने सड़क मार्ग से आवागमन संभव हो गया है।
हिल स्टेशन समुद्र तल से 1760 मीटर ऊंचाई पर स्थित
उत्तराखंड के ही पौड़ी गढ़वाल इलाके में खिरसू (Khirsu) नाम का हिल स्टेशन( hill station) है।यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1760 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। वहां पर बर्फ से ढंकी जादुई घाटी और देवदार के लंबे पेड़ आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।खिरसू में प्रकृति की एक मधुर धुन महसूस होती है।