CG NEWS : सक्ती। आम जनता की सुविधाओं के लिए शासन के विभिन्न विकास कार्यों का सक्ती कलेक्टर बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर रही है। इसी कडी में गत दिनों कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आर.आई.डी.सी.एल. सड़क योजना के अंतर्गत खरसिया, डभरा,चन्द्रपुर की 41.5 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान व उसकी मात्रा की जांच कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। ग्राम सुगदा पर स्तिथ लैब और मटेरियल प्लांट में भी कलेक्टर ने मशीनों को चेक करते हुए सड़कों को लेकर एडवांस स्ट्रेटेजी से काम करने की सलाह दी। सूगदा के आगे ग्राम चुरतेली में उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर रोड का नाप करवाया।थाना चौक डभरा पहुंचते ही फोर लेन रोड का प्राक्कलन किया। इस दौरान सकरेली बा एनएच में समय सड़क मरम्मत एवं पुल के कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा 6 माह का समय मांगा गया।
जिसमें कलेक्टर ने पूर्ण गुणवत्ता के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए है। मौके पर उपस्थित छ.ग आर.आई.डी.सी.एल. योजना के कार्यपालन अभियंता पी डब्लू डी अधिकारी प्रज्ञा आनंद और एस डी ओ राकेश द्विवेदी ने बताया कि चंद्रपुर विधान सभा के डभरा ब्लाक में काम तेज़ी से हो रहा है। कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने हेतु पर्याप्त मानव संसाधन के अलावा मशीन आदि लगाने के निर्देश दिए।सक्ती सकरेली बा एनएच में सड़क मरम्मत एवं पुल के कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा 6 माह का समय मांगा गया है.सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखने स्वंम कहीं गाड़ी तो कहीं पैदल पहुंच रहीं कलेक्टर।वहीं निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सुरक्षा सहित आवश्यक विषयों की चर्चा की मौके पर उपस्थित रोड निर्माण से संबधित अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी दी।