CG NEWS : महासमुंद। प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाईज का आयोजन आज वन चेतना केन्द्र कुहरी कोडार में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के मार्गदर्शन में राज्य एवं ज़िला स्तर बचाव प्रशिक्षण संपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। तालाब या डैम में फंसे लोगों को निकालने का अभ्यास किया गया।
इस दौरान बताया गया कि यदि नदी, तालाब, बाढ़ पानी कि स्थिति बन जाए,तो उस समय क्या जरूरी उपाय करना चाहिए।
इस मौके पर पीड़ितों के बचाव का अभ्यास किया गया। पीड़ितों को एकदम स्थानीय अस्पताल में भेजना तथा बांध प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को सूचित करना, जिला प्रशासन की ओर से अगली कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ को बुलाना आदि मॉक ड्रिल का हिस्सा रहे ।मॉक एक्सरसाइज में 5 साईट सिचुएशन का अभ्यास किया गया।
सदस्यीय टीम ने इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा।