CG NEWS : अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने धान खरीदी सहित आने वाले समय मे धान खरीदी के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी को लेकर प्रदेश सरकार को आगाह किया। दरअसल सरगुजा पहुँचे एक दिवसीय दौरे पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने प्रदेश सरकार को धान खरीदी में होने वाली परेशानियों को लेकर आगाह किया है कहा है कि सरगुजा जिले के 724 किसानों की पंजीयन शून्य हो गया है।
जिसको लेकर जिला प्रशासन से मांग की गई है कि पुनः 724 किसानों के निरीक्षण कर रकबा को दुरुस्त किया जाए. वही किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने भी माना कि बारिश की लेटलतीफी होने की वजह से किसान पिछड़ गए हैं और धान खरीदी केंद्रों में किसान अब तक धान लेकर गिने-चुने पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए आगामी समय में धान खरीदी की मियाद को बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की जाएगी. जिससे कि किसान धान को बेच सकें।