CG NEWS : सूरजपुर (वीएनएस)। जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा जिला मुख्यालय दुर्ग में 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज परिसर पर्री सूरजपुर में किया जायेगा।
सूरजपुर जिले के ऐसे आवेदक जिन्होने उक्त रैली के लिए अपना पंजीयन कराया,वो रैली में शामिल हो सकते है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में सम्पर्क करें, ताकि उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। ज्यादा जानकारी के लिए एमआर जायसवाल जिला रोजगार अधिकारी के मोबाइल नंबर 9424252156, 7974099539 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं