CG NEWS : ग्राम कसेरूडीह प ह न 37 रा नि मं कौंदकेरा तहसील राजिम के दर्जनभर किसान प्रदेश खाद्य एवम जिला प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर ग्राम के किसानों की समस्या से अवगत कराया। विदित हो कि ग्राम कसेरूडीह के कुल 34 किसान जिनका रकबा कसेरूडीह के अलावा धूरसा एवम सहसपुर में है इन किसानों का धान का विक्रय सहकारी सोसायटी सहसपुर प क्र 51शाखा कोपरा में विगत 2 वर्षों से हो रहा है। राजीव गांधी न्याय योजना के तीनो किस्त प्राप्त नहीं होने से किसान परेशान। केवल आश्वासन तक ही सीमित हो गए अधिकारी।
इससे पहले ग्राम कसेरूडीह का धान चरौदा सोसायटी शाखा फिंगेश्वर तथा धुरसा एवम सहसपुर का धान लोहरसी सोसायटी शाखा कोपरा में विक्रय होता था। शासन द्वारा सोसायटी पुनर्गठन योजना तहत नवीन सोसायटी सहसपुर हुआ जहां चरौदा सोसायटी से ग्राम कसेरूडीह तथा लोहरसी सोसायटी से सहसपुर धुरसा और तरीघाट पंजीकृत हुए।वर्ष 2020-21 में ग्राम के समस्त किसानों का धान का और राजीव गांधी न्याय योजना का समस्त राशि का भुगतान सही ढंग से हो गया, किंतु इस वर्ष (2021-22) धान विक्रय की राशि तो पूर्ण प्राप्त हो गई लेकिन राजीव गांधी न्याय योजना की तीनों किस्त अभी तक अप्राप्त है। चूंकि इन 34 किसानों का (32 किसान कसेरूडीह व 2 किसान सहसपुर से) ग्राम कसेरूडीह के धान की राशि फिंगेश्वर शाखा में जमा होता है और सहसपुर और धुरसा के धान की राशि कोपरा शाखा में जमा होता है। ऐसे ही दर्जन भर किसानों का जमीन कसेरुडीह के अलावा ग्राम फुलझर प ह न 16 रा नि मं पांडुका तह छुरा में है इनका धान विक्रय सोसायटी सांकरा शाखा गरियाबंद में होता है इनका भी राजीव गांधी न्याय योजना की तीनों किस्त अभी तक अप्राप्त है । कृषि विभाग द्वारा इन सभी किसानों के पंजीयन को वैध एवम पात्र बताया है।
उपरोक्त समस्या को लेकर किसान 3 बार कलेक्टर में जनदर्शन में शिकायत कर चुके है। वहां अभी तक सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा परेशान होकर किसान आज मंत्री से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम के किसान तिजम साहू, हुलस राम साहू, अशोक साहू, गिरधारी साहू, धनी राम, पुनीत राम लालू राम साहू, वासुदेव साहू आदि उपस्थित थे।