CG NEWS : जगदलपुर। सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मुख्य मार्ग एन एच 30 पर सरस्वती शिशु मंदिर से आगे कुछ दुरी पर जिला मुख्यालय कलेक्टरेट जाने वाले रास्ते पर है जहां पर दो दुकान पर आग लग जाने से पूरी तरह हुआ खाक
इलेक्ट्रॉनिक कपड़ा व अन्य सामान सहित 3 करोड़ का नुकसान हुआ फायर बिग्रेड मौके पर पहुँचा आग पर काबू पाने में रहे नाकाम।
कोंडागांव के जामकोट पारा पर एक कांप्लेक्स में संचालित हो रहे सत्यम इलेक्ट्रॉनिक में 4 नवंबर को बीती रात लगभग 10बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कांप्लेक्स की दो दुकानें व घर भी आग की चपेट में आ गई. सब कुछ जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से हुआ है वही मौके पर पहुंची कोंडागांव फायर बिग्रेड की गाड़ी आग बुझाने में लगी रही आग इतना ज्यादा रहा कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड का पानी 15 मिनट में खत्म हो गया फिर अन्य जिले जगदलपुर कांकेर नारायणपुर सभी जगहों से फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाया गया बुझाने का प्रयास किया गया। रात भर भारी मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया गया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने के कारण कांप्लेक्स और घर एक साथ रहा जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, धान, पैसा घर का सोना चांदी व अन्य सामग्री भी जलकर खाक हुआ लगभग तीन करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है।