CG NEWS : प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पांडुका मे ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा मिल सके.
शुद्ध पेयजल हेतु बुन्दा साहू सभापति सवास्थ्य एवं महिला बालविकास जनपद पंचायत छुरा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका, ग्राम पंचायत सरकड़ा, प्राथमिक शाला सरकड़ा माध्यमिक शाला सरकाड़ा मे वाटर कूलर देकर लोकार्पण किया गया।
बता दे की प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे लगभग पांडुका अंचल के 22 गाव सहित मगर लोड अंचल और बारूका पंचायत के ग्रामीण भी स्वास्थ सुविधाए लेने आते है। और इस अस्पताल मे पानी की किल्लत हमेशा रहता है । इस लिहाज से इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों के लिए यह उपयोगी साबित होगा इसी तरह ग्राम पंचायत सरकड़ और गाव के प्राथमिक मिडिल स्कूल मे भी वाटर कुलर लगाया गया.
जिससे पंचायत भवन में आने वाले ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा शुद्ध पानी मिलेगा। इस लोकार्पण कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्स्क सहित कर्मचारी और स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया ।