छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के बीएससी (कृषि) अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम कोडिया उतई में रावे प्रोग्राम के अंतर्गत शौर्य युवा संगठन के कार्यालय में ग्रामीण युवक , युवतियों, महिलाओं और किसानों को अपना स्वरोजगार स्थापित करके अपनी आय बढ़ाने के लिए हॉर्टिकल्चर विषय के अंतर्गत एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया l जिसमे छात्र छात्राओं ने बनाना चिप्स, टोमैटो सॉस,एप्पल जैम बनाकर वहा मौजूद लोगो को दिखाया और युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जिसे ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक देखा और सीधे सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया इस कार्यक्रम में आदित्य भारद्वाज,अरविंद,मयंक,प्रेमलता, सुमन, सिंधू, बुढार मनी, मुंतजिर अहमद,भूपेंद्र,ओमप्रकाश,के साथ रावे कोऑर्डिनेटर विवेक पाण्डेय मौजूद थे ।