रिसाली। विधायक निर्वाचित होते ही ताम्रध्वज साहू ने घोषणा पत्र में वादे के मुताबिक जनता के भरोसे को कायम रखते हुए , रिसाली को अलग नगर निगम का दर्जा दिला कर लगातार मुख्य मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करते जा रहे हैं , इन्हीं विकास कार्यों को गति देते हुए उन्होंने 4 नवंबर को लगभग 4 करोड़ से अधिक कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम पूरा किया।
समय , नवंबर 2018 , राज्य विधानसभा चुनाव में भिलाई निगम के अन्तर्गत, रिसाली क्षेत्र की जनता , जब विधायक के लिए ताम्रध्वज साहू को वोट कर रही थी तो उन्हें जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि वर्षो से उपेक्षित उनका क्षेत्र , इस बार उनके एक वोट से विकास के नए आयाम गढ़ देगी। अलग नगर निगम बनने के बाद रिसाली में मूलभूत सुविधाओं को पहली प्राथमिकता के साथ पूरी की जा रही है।
पुनः शुक्रवार को क्षेत्रिय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रिसाली निगम क्षेत्र पहुंचे और 3 करोड़ , 11 लाख , 27 हजार की लागत से होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया । इसके बाद निगम द्वारा 1 करोड़ 14 लाख की लागत से खरीदे 5 वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया गया । 3 करोड़ से अधिक स्वीकृत राशि से विभिन्न वार्डों – मैत्रीकुंज में सड़क व नाली, प्रगतिनगर में परमेश्वरी भवन में सुविधा विस्तार व सी.सी. रोड, आशीष नगर में सी.सी. रोड, व नाली निर्माण सड़क मरम्मत, आजाद मार्केट के पास बी. टी. रोड पाथवे निर्माण, डीपीएस रिसाली में पॉथवे निर्माण व सांस्कृतिक भवन संधारण सी.सी. व विद्युतिकरण, दशहरा मैदान रिसाली में विद्युतिकरण छोटा उद्यान निर्माण पॉथवे निर्माण, मरोदा सेक्टर में विद्युतिकरण कार्य पाथवे व धन्वंतरी मेडिकल निर्माण विद्युतिकरण युरिनल निर्माण और मैत्रीनगर में फेसिंग एवं शेड निर्माण कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर शशि सिन्हा , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू, पार्षद सुनंदा चंद्राकर , सभापति केशव बंछोर , अनूप डे, सहित अन्य पार्षद गण , कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।