रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी में सिगरेट नहीं देने पर दो युवकों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए मृतक के शव को कुएं में फेंक कर फरार हो गये। इस मामले में दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना माना थाना क्षेत्र के बनरसी गांव की है। 3 नवंबर को गांव के ही रहने वाले विक्रम बर्मन ने अपने पिता बीरेंद्र बर्मन के लापता होने की सूचना माना थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि उसके पिता बनरसी में मिलन सरकार के प्लाट में चना मुर्रा की दुकान लगाते है। 2 नवंबर के बाद से वो घर नहीं लौटे है। शिकायत के बाद विक्रम बर्मन खुद 4 नवंबर को मौके पर जाकर अपने पिता की तलाश करने लगा। इस दौरान प्लाट में लगे कुएं में उसके पिता का शव पानी में तैरता हुआ दिखाइ दिया, जिसके बाद इसकी सूचना उसने माना थाना को दी। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की।
गुम इंसान की लाश मिलने की सूचना के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और माना सीएसपी को जांच करने के निर्देश दिये। पुलिस और क्राइम की संयुक्त टीम को जांच के दौरान घटना वाली जगह पर आरोपियों का हेयर बैण्ड, चप्पल और गमछा मिला। इस आधार पर पुलिस ने बनरसी गांव के ही एक संदेही रूपेश यादव को पकड़ा।
पैसे मांगने पर कर दी हत्या
आरोपी से कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी कोमल यादव के साथ हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन दोनों बीरेंद्र बर्मन की दुकान में गये थे। इस दौरान मृतक से एक सिगरेट खरीदा और उसके पैसे नहीं दिये। बीरेंद्र ने पैसे मांगा तो दोनों उसे मारने लगे। देखते ही देखते दोनों इतने उग्र हो गये थे र्कि इंट से हमला और अपने पास रखे गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी।