आलिया भट्ट मां बन गई हैं. उन्होंने 12.05 मिनट पर बेटी को जन्म दिया था. आलिया के बेटी के जन्म की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बधाइयां दे रहे हैं. फैंस आलिया-रणबीर के बच्चे के जन्म की खबर सुनकर बेहद खुश हैं.
So it's a baby girl 


Congratulations to the new parents
#RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/zADl8sNAPA
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) November 6, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. आज सुबह 8.20 मिनट पर दक्षिण मुम्बई के एच एन रिलायंस अस्पताल में आलिया को दाखिल कराया गया था. आलिया भट्ट ने 12.05 मिनट पर दिया बेटी को जन्म दिया है. इस वक्त रणबीर कपूर भी अस्पताल में मौजूद हैं. विश्वसनीय सूत्र ने बेटी को जन्म देने की बात बताई. आलिया और रणबीर ने फिलहाल मम्मी-पापा बनने का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है.