अगर आपका एटीएम-डेबिट कार्ड घर छूट जाए तो और एटीएम से पैसे निकालने हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. बिना डेबिट कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. आरबीआई के आदेश के बाद देश के कई बैंक बिना एटीएम( ATM) कार्ड के भी ग्राहकों को कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं.।
बैंक कस्टमर बिना एटीएम कार्ड के भी कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। बैंकों ने एटीएम में बदलाव कर UPI ऑप्शन को अपडेट किया है। चलिए जानते हैं कि किस तरह ग्राहक UPI के जरिए कैश विड्रॉल कर सकते हैं।
क्या है तरीका-(process)
-UPI के जरिए एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए सबसे पहले एटीएम मशीन में Request डिटेल भरना होगा।
-इस डिटेल के भरने के बाद आपके पास एक QR कोड जनरेट होगा।
-फिर आपको अपना यूपीआई ऐप खोल कर उस QR कोड को स्कैन करना होगा।
-स्कैनिंग के बाद आपकी रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाएगी।
-इसके बाद जितना रकन निकालना है उसे लिखना होगा उसके बाद आप एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल कर सकते हैं।