रायगढ़। CG NEWS : मार्निगवाक करती महिलाओं को परेशान करने वालों की खैर नहीं, कमला नेहरु पार्क में सुबह मार्निंग वाक दौरान संदिग्ध घूम रहे युवकों पर चक्रधरनगर पुलिस ने की प्रतिबंधक कार्रवाई की है।
रायगढ़ पुलिस को पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें मिली रही थी कि मार्निगवाक पर जाने वाली महिलाओं को असामाजिक किस्म के युवक परेशान करते हैं, उन पर अशोभनीय छींटाकशी करते हैं । शिकायतें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के संज्ञान में आने पर उन्होंने थाना, चौकी प्रभारियों को शहर के सभी पार्क, गार्डन एवं वॉक में निकलने वाले स्थानों पुलिस पेट्रोलिंग कराने तथा सादीवर्दी में महिला रक्षा टीम एवं थाने के कुछ पुलिस स्टाफ को निगाह रखने के दिया गया । जिस पर टीआई चक्रधरनगर प्रवीण मिंज अपने स्टाफ के साथ कमला नेहरू गार्डन आसपास घूम रहे करीब एक दर्जन से अधिक नवयुवकों को पकड़ा गया जिनमें कुछ लड़कों की उम्र (18 वर्ष से कम ) थी जिन्हे अनावश्यक घूमने पर फटकार लगाकर घर भेजा गया शेष युवकों पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा प्रतिबंधक कार्यवाही की गई।