मछलियों/( fisher) की तमाम प्रजातियां दुनियाभर में पाई जाती हैं और ये सब अपनी अलग अलग खूबियों के लिए विख्यात हैंइसी कड़ी में एक ऐसी मछली ( fish)की चर्चा इन दिनों हो रही है जो काफी महंगी है. इस मछली की खास बात यह है कि यह एक बार सांस लेती है तो अगली सांस काफी देर बाद लेती है। तो चलिए जानते है इस मछली के बारे में
Read more : READ MORE : राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, बटेगा मुफ्त राशन
मछली की स्किन इतनी ज्यादा मजबूत होती है कि उससे लेडीज बैग और पर्स जैसी चीजें बनाई जाती हैं. यह मछली खुद काफी महंगी होती है और 200 डॉलर के आसपास (करीब 17 हजार रुपए) की बिकती है. ब्राजील( brazil) में अमेजन के जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों की रोजी-रोटी इसी से चलती है।
रियो डी जेनेरियो के पास तराई क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगी हैं
ब्राजील स्थित रियो डी जेनेरियो के पास तराई क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगी हैं, जहां इन मछलियों( fisher) को पकड़कर ले जाया जाता है। इस मछली को अमेजन के लोग बड़े चाव से खाते हैं। इसके अलावा बैग बनाने के लिए इनकी खाल निकालकर उसे अच्छी तरह से साफकर पेंट किया जाता है।
सांस लेने के लिए हर पांच से 15 मिनट में सतह पर आना पड़ता है
सांस ( breathe)लेने के लिए हर पांच से 15 मिनट में सतह पर आना पड़ता है क्योंकि यह पानी के बाहर ही सांस लेती है। ब्राजील में जब पानी का स्तर घटता है तब ऐसा खूब देखा जाता है।मछली के इस तरह सांस लेने की वजह से ही मछुआरों को इन्हें पकड़ना आसान हो जाता है।