रायपुर। राजधानी में शिक्षक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का झांसा देकर ठग ने सरकारी स्कूल के शिक्षक को अपना शिकार बनाया। जिसमें अज्ञात आरोपी ने करीब दो लाख रूपए की ठगी की है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
शिक्षक को ठगों ने इन्वेस्टमेंट करने पर शानदार उपहार और मोटा ब्याज देने का झांसा दिया था। शिक्षक ने अलग-अलग किश्त में पैसा जमा कर दिया। उसके बाद उन्हें रिटर्न गिफ्ट नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, सुंदर नगर निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक को ठग ने 447768953459 से काल किया और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए कहा। उसके बदले आकर्षक रिटर्न देने की बात कही उनकी बातो में आकर शिक्षक दिनांक 31-10-2022 को यूपीआई नं0 230439051795 में 1434 रूपए दिनांक 01-11-2022 को UPI ID 230542786049 में 44,795 रूपए दिनांक 01-11-2022 को ही UPI ID 23057429923 में 53634 रूपए एंव दिनांक 03-11-2022 को UPI ID 267323007944 में 96322 रूपए (कुल 196185 रू0) जमा कर दिये। लेकिन इनकी ओर से शिक्षक को किसी भी प्रकार का रिर्टन नहीं मिला। जिसके बाद पुन: बात करने पर कहा कि पंजीयन की प्रक्रिया अधूरी है जिसे पूरी करने के लिये 5 लाख रूपए की और मांग की गई। उनके इरादे भांपने के बाद शिक्षक को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसके बाद शिक्षक ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।