T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 दिन बाद कुछ बड़ा और बेहद खास होने वाला है. क्रिकेट की दुनिया को 6 दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
Read more: Old Coin Notes Sell : अगर यह नोट और सिक्का आपके पास है तो बना देगा आपको करोड़पति
टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बरसात
भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक टीम रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी उठाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने के अलावा विजेता टीम पर इस बार पैसों की जबरदस्त बरसात होगी. सिर्फ इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी मोटी रकम मिलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 16 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 13,11,72,000 रुपये मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी बड़ी इनामी रकम मिलेगी.
उपविजेता को भी मिलेगी ये मोटी रकम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर्स-अप टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6,55,86,040 रुपये मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों ही टीमों को 4-4 लाख यूएस डॉलर इनामी राशि मिलेगी. यह रकम करीब 3,29,48,820 रुपये है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये
विनर टीम – लगभग 13,11,72,000 रुपये
रनर्स-अप टीम – लगभग 6,55,86,040 रुपये
पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम – लगभग 3,29,48,820 रुपये
दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम – लगभग 3,29,48,820 रुपये