CG NEWS : धमतरी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत ही हुई पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए. मुख्यमंत्री की सोच पारंपरिक खेल पहुंचे नई पीढ़ी तक जिसके लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन जगह-जगह पर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब से प्रदेश का कमान संभाले हैं तो एक अलग तरह का वातावरण है. छत्तीसगढ़िया माटी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 100 फ़ीसदी छत्तीसगढ़िया है और उन्होंने इसे साबित भी कर दिया है जहां अपने मंच से वे छत्तीसगढ़ी भाषा बोली का इस्तेमाल करते हैं वही छत्तीसगढ़ी परंपरा छत्तीसगढ़ी खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ी परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अटूट प्रयास है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिसके माध्यम से नई पीढ़ी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों तक जुड़ेगी। और ऐसा जमीनी स्तर पर भी देखा जा रहा है जहां लगातार लोग खेलों के प्रति जुड़ रहे हैं, पारंपरिक खेलों का प्रचलन प्रारंभ हो रहा है इसी कड़ी में धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया जहां जिले के तमाम नगर पंचायत नगरी निकाय के विद्यार्थी इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे।