CG NEWS :राजनांदगांव। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है। प्रतिवर्ष राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रहती है। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिवनाथ नदी में आस्था की डुबकी लगाकर लोगों ने दीपदान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आज के इस स्नान के महत्व को बताया। इस दौरान शिवगंगा महाआरती घाट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की।
शिवनाथ नदी में स्नान के लिए मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा और भोर से पूर्व ही श्रद्धालुओं ने शिवनाथ नदी में डुबकी लगाकर पूर्णिमा स्नान किया। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में किसी नदी या तालाब में दीपदान करने का विशेष महत्व है। इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में किसी नदी या तालाब में दीपक प्रज्वलित कर उसे बहते पानी में छोडा़ जाता है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप दान करने से घर में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है।