Guru Nanak Jayanti: ग्रैंड ग्रूप के चेयरमैन श्री गुरुचरण सिंह होरा और छत्तीशगढ़ होटल एवं रेस्टो एसो. अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने मंगलवार को गुरु नानक जयंती की बधाई दी। श्री होरा ने आशा व्यक्त की कि श्री गुरु नानक देव की महान शिक्षाएं एक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।
छ.ग. होटल रेस्टो के अध्यक्ष तरणजीत होरा ने कहा, “श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पआप सभी को बधाई। एक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।”
सिख समाज के संथापक गुरु नानक देव की जयंती पर शनिवार को राजधानी के स्टेशन रोड गुरूद्वारे से नगर कीर्तन निकाली गई। पंच प्यारे की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन का राजधानी के सभी चौक चौराहों में सिख समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसी कड़ी में स्टेशन रोड स्थित ग्रैंड मेरेडियन काम्प्लेक्स के सामने ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और MD तरणजीत सिंह होरा ने सपरिवार पंच प्यारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यहाँ भव्य लंगर भी रखा गया, जिसमे हजारों शहरवासियों ने प्रसादी ग्रहण किया। नगर कीर्तन में आकर्षक झाकियों के अलावा पारंपरिक लोकनृत्य और सुसज्जित घोड़े, ऊँट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैंन गुरुचरण होरा ने देश के नागरिकों और विदेशों में बसे भारतीयों को गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने ने अपने संदेश में कहा, “गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर, मैं विदेशों में बसे सभी नागरिकों और भारतीयों, विशेषकर सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं।”
सभी को ‘जपजी साहब’ की शिक्षाओं से सत्य, त्याग और नैतिक आचरण जैसे शाश्वत मूल्यों को अपनाना चाहिए-गुरुचरण सिंह होरा
अपने संदेश में श्री होरा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने ‘एक ओंकार’ का संदेश फैलाया जिसका अर्थ है कि ईश्वर एक है और हर जगह मौजूद है। उन्होंने हमें प्रेम, एकता और भाईचारे का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। हमें शिक्षाओं से सत्य, बलिदान और नैतिक आचरण जैसे शाश्वत मूल्यों को अपनाना चाहिए।
श्री होरा ने कहा कि ‘जपजी साहब’ के ‘किरत करो’ और ‘वड़े छको’ के संदेश हमें ईमानदारी से जीने और उपलब्ध संसाधनों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित करते हैं। गुरु नानक देव जी ने भी मानवता की विनम्रता और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने ने आगे कहा कि उनकी शिक्षाएं हमें शांति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी।, “इस शुभ अवसर पर आइए हम उनकी शिक्षाओं को अपनाएं और मानव जाति के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ें।